एक का मिलना और एक का बिछड़ना, ये कहावत शायद आजकल खान परिवार पे लागू हो रही है! सुपरस्टार,जो आज भी गूगल सर्च में सबसे ऊपर है! ऐसे सलमान खान और उसके भाई अरबाज़ खान की बात करे तो ऐसा ही कुछ उनके साथ भी हो रहा है!
जहाँ एक तरफ सलमान खान को अपने सपनो की रानी मिल गयी है, वही दूसरी और अरबाज़ खान की मलाइका अरोड़ा उनसे अलग होने जा रही है! यही सच्चाई है!
सलमान खान तो अपनी अगली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग पर ले लदाख में यूलिया वंतूर के साथ दिखे ! सुनने में तो ये भी आया है की सलमान ने यूलिया वंतूर के साथ शादी भी कर ली है! क्योकि रोमानियन अखबार में ये खुलासा हुआ है की रोमानिया में इन दोनों ने शादी कर ली है ! और वहाँ पर लोग उसे मिस्सेस खान के नाम से बुलाने लगे है !परंतु इसमें कितनी सच्चाई है ये तो सलमान और यूलिया ही अच्छी तरह जानते है!पर जब अरबाज़ खान से उनकी शादी शुदा जिंदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ़ साफ़ बताया की आजकल मैं और मलाइका अलग अलग रह रहे है ! उनके इसी जवाब से यही कहा जा सकता है कि अब उनका तलाक होना तय है!